मुजफ्फरनगर। पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन द्वारा कस्बा बुढाना में तैनात अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। संगठन ने कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोूवार को मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, बुढाना नगर अध्यक्ष लोकेश शर्मा तथा चांद वीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि नगर पंचायत बुढ़ाना में तैनात अधिशासी अधिकारी द्वारा उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार किया गया है। साक्ष्यों से विदित होता है कि उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में उचित कार्यवाही न करते हुए अधिशासी अधिकारी को संरक्षण प्रदान किया गया है तथा जागरूक नागरिकों द्वारा उच्च अधिकारियों को समय से सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न करते हुए अधिशासी अधिकारी को साक्ष्य नष्ट करने का अवसर दिया गया है। संगठन ने साक्ष्यों के आधार पर भ्रष्टाचारी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई में विलंब होता है तो संगठन को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा।
पालिका ईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप, दी आंदोलन की चेतावनी